रायपुर / छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन के भूमिपूजन और शिलान्यास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के पुत्र और विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है | उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा है | इसमें उन्होंने कहा कि विधायकों के ताज महल से चार गुना बड़ा नए विधान सभा बनाने और उनका वेतन-भत्ता बढ़ाने के लिए पैसा है | लेकिन बेरोज़गारों की नौकरी, कर्मचारियों के नियमितिकरण और कोरोना वायरस की PPE किट के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है | उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता इस से साफ़ नज़र आती है ।
दरअसल आज नवा रायपुर में मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के निर्माण के लिए बटन दबाकर शिलापट का अनावरण किया । इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नई दिल्ली से सांसद सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और मोतीलाल वोरा भी जुड़े । यह नवीन भवन 52 हजार 497 वर्ग मीटर में होगा। भवन में विधायकों की बैठक क्षमता के अनुरूप सदन का निर्माण एवं अध्यक्षीय दीर्घा, अधिकारी दीर्घा, प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा।