अरे ये क्या…? तलाक वाले दिन ही निकाह कर बैठे यह सांसद, तीसरी शादी में दुल्हनिया की उम्र महज 18 साल, दुल्हनिया बोली- बचपन से ही मेरे शौहर आदर्श रहे…

0
17

पाकिस्तान| पाकिस्तान हमेशा अपने अजीबोगरीब हरकतों से चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन खबरों की दुनिया में चर्चे में है. इसकी वजह है उनकी तीसरी शादी.

दरअसल, अभी हाल में उन्होंने 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी की है. ये इनकी तीसरी शादी है. वे 49 साल के है और उनके बच्चे भी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो काफी रोमांटिक है.

बात दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सईदा अपने 49 साल के पति के साथ मौजूद हैं.

देखें वीडियो:

वो चुपके से वीडियो बना रही थीं. उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे. एक छोटा सा रील है जिसमें काफी रोमांटिक गाना बच रहा है.

वे कैमरा जैसे ही पति के सामने लाती है उनका पति उनको तिरछी निगाहों से देखता है. वीडियो वाकई काफी प्यारा है. इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और फोटोज़ शेयर की हैं.

वीडियो शेयर करते हुए सईदा ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि ‘कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं.’ सईदा ने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियोज़ शेयर किए हैं. वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 18 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.