धमकियों के बीच सलमान खान के पिता सलीम ने खरीदी नई कार, खौफ में परिवार….

0
108

सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच भाईजान की बुलेट प्रूफ कार के बाद अब उनके पिता सलीम खान ने भी चमचमाती नई कार धनतेरस पर खरीदी. इस कार की कीमत 1.32 करोड़ बताई जा रही है. जो कि मर्सिडीज बेंज जीएलएस है. ये कार इस वजह से भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि भाईजान को लगातार बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है. वहीं हाल ही में एक्टर को एक और धमकी नोएडा के एक युवक ने दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सलमान खान के पिता सलीम खान ने ये कार दिवाली के मौके पर धनतेरस को खरीदी. खास बात है कि सलीम खान से ठीक कुछ दिन पहले सलमान ने भी निसान की बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी. जिसकी कीमत करीबन 2 करोड़ बताई जा रही है. जहां एक ओर बिश्नोई गैंग की तरफ से भाईजान को जान का खतरा बना हुआ है, वहीं अब और धमकी की खबरें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान के अलावा बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली है. धमकी देने वाला युवक नोएडा का है और उम्र 20 साल है. पुलिस के मुताबिक ये धमकी फोन पर मिली है. साथ ही पैसे मांगे हैं और मामले को सेटिल करने की भी बात कही.

रायपुर के NHMMI अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, मृतक मरीज के परिजनों को लौटानी होगी बिल की रकम, धर्मार्थ अस्पताल को व्यावसायिक बनाये जाने से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़….

इन सबके बीच बिश्नोई समाज लगातार सलमान खान से मांफी मांगने को कह रहा है. दूसरी तरफ सलमान और उनके पिता सलीम खान के पुतले भी फूंके और प्रदर्शन किया. बिश्नोई समाज सलीम खान के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान खान काले हिरण मामले में निर्दोष हैं.