लॉकडाउन के बीच इन दो राज्यों में मिल रही है शराब, कहीं होम डिलिवरी तो कहीं दुकानें खुलीं

0
4

गुवाहाटी वेब डेस्क / कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉक डाउन है | जरूरी सामान को छोड़कर कुछ भी नहीं मिल पा रहा है | दूध, सब्जी, फल और राशन जैसी चीजों की तो डिलिवरी हो जा रही है, लेकिन शराब पर पांबदी है | हालांकि अब कई राज्यों में शराब की डिलिवरी की इजाजत मिल गई है | पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉक डाउन के दौरान राज्य में शराब की होम डिलिवरी की इजाजत दे दी है | बंगाल में शराब के लिए स्थानीय थाने की पुलिस पास जारी करेगी | इस पास के आधार पर शराब विक्रेता लोगों के घरों तक शराब की डिलिवरी कर सकेंगे | 

वहीं, असम में भी 13 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी गई है | इसके अलावा मेघालय सरकार ने भी शराब बिक्री की अनुमित दे दी है | इससे पहले केरल और पंजाब दो ही राज्य ऐसे थे जहां पर सरकार ने शराब को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखा | इन दोनों राज्यों में पंजाब और केरल में शराब की दुकान खुली हैं और लोग यहां से शराब खरीद कर अपने घर ले जा पा रहे हैं |

ये भी पढ़े : 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी , PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी , लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कर सकते है ऐलान 

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि जब से तालाबंदी शुरू हुई है, अवैध देशी शराब का निर्माण और बिक्री कई गुना बढ़ गई है। यदि अधिकृत दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिली तो अवैध शराब के सेवन से लोगों के मरने की संभावना है।