कच्चे तेल में भारी गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

0
35

तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बीच, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के लिए राहत भरे रेट जारी किए हैं, जैसा कि इंडियन ऑयल ने 15 अक्टूबर को राहत भरा बताया . दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ में आज पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है, दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

भारत में सबसे सस्ता ईंधन बेचने वाला केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार है. पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार में एक लीटर पेट्रोल 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये है.

ब्लूमबर्ग एनर्जी पर आज दिए गए ताजा रेट के अनुसार ब्रेंट क्रूड 2.94 प्रतिशत गिरकर 75.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि WTI 3 फीसद से अधिक गिरकर 71.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था.

राज्य पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)

अंडमान और निकोबार 82.42 78.01

आंध्र प्रदेश 108.29 96.17

अरुणाचल प्रदेश 90.92 80.44

दादरा और नगर हवेली 92.51 88.00

हिमाचल प्रदेश 95.89 87.93

जम्मू और कश्मीर 99.28 84.61

पश्चिम बंगाल 104.95 91.76