मुंबई / म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का 1 जून, 2020 को निधन हो गया था। इसी के बाद से साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई है। मगर वाजिद के निधन के बाद उनकी पत्नी कमलरुख का जीवन मुश्किलों से भरा नजर आ रहा है। अब छह महीने के बाद वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कमल ने कहा कि वाजिद का परिवार उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे है। जहां एक तरफ वे अपने पति के निधन की पीड़ा से बाहर निकल नहीं पाई हैं वहीं दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।
कमलरुख ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम। यूं समझ लीजिए हम कॉलेज के स्वीटहार्ट्स थे। जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की। मैं इस पर आपके साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं और बताना चाहती हूं कि कैसे इंटरकास्ट मैरिज के बाद अब मेरे साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। ये बेहद शर्मनाक और सबकी आंखे खोल देने वाला है।’ अब देखने वाली बात होगी की वाजिद के परिवार की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया मिलती है।
ये भी पढ़े :‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री दिव्या भटनागर आई कोरोना की चपेट में, वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं एक्ट्रेस
वाजिद खान की बात करें तो स्वास्थ्य खराब होने के बाद वाजिद खान को 31 मई, 2020 को अस्पताल में एडमिट कराया गया था और अगले ही दिन यानी 1 जून, 2020 को वाजिद खान का इंतकाल हो गया। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड को ना जाने कितने सुपरहिट सॉन्ग्स दिए। दबंग सीरीज, पागलपंती, हीरोपंती, मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2, चश्मे बद्दूर, हिम्मतवाला, एक था टाइगर, हाउसफुल 2, वीर, वान्टेड, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वेलकम, पार्टनर, मुझसे शादी करोगी, तेरे नाम, हम तुम्हारे हैं सनम और हैलो ब्रदर जैसी फिल्में शामिल हैं |