लो आ गया अम्फान तूफान, ओडिशा तट के बेहद करीब पहुंचा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश ,अलर्ट पर राहत और बचाव दल , देखे तस्वीरें

0
19

भुवनेश्वर / कोलकाता वेब डेस्क – महाचक्रवात अम्फान ने उड़ीसा तटों के बेहद करीब अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है | इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है | यही हाल पश्चिम बंगाल का है | गंगा सागर के करीब स्थित एक बड़ी आबादी को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया है | उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में राहत और बचाव के लिए NDRF की 41 कंपनियों को तैनात किया गया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अम्फान तूफान से प्रभावित होने वाले राज्यों में राहत और बचाव को लेकर समीक्षा बैठक की |

बंगाल की खाड़ी के बेहद करीब पहुँच चुके अम्फान तूफान ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है | उसके टकराने से पहले कई इलाकों में भीषण बारिश शुरू हो गई है | तेज आंधी और तूफान से कई मकान और दीवार ढह गई है | यही नहीं बड़े बड़े पेड़ पौधे , बिजली टेलीफोन के खम्बों के अलावा होर्डिंग्स और टिन की छते उड़ गई है | सड़कों में जल जमाव देखने को मिल रहा है | अम्फान के रुख को देखते हुए समुद्र के किनारे और डुबान वाले इलाके की बस्तियों को खाली करा दिया गया है | राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के लिए बचाव दल को मैदान में उतारा है |

मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह अम्फान का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 520 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 800 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अम्फान तूफान के असर से भारी वर्षा शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान अम्फान ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इसका आंशिक असर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी दिखाई देने के आसार है |

उधर गृह मंत्रालय ने बताया है कि 41 एनडीआरएफ की टीमें वर्तमान में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। नौसेना और वायु सेना और तटरक्षक बल के जहाजों और विमानों के साथ सेना और नौसेना के बचाव और राहत दल को स्टैंडबाय पर रखा गया है। उड़ीसा से सटे छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी अम्फान का आंशिक प्रभाव पड़ने के आसार है | बताया जाता है कि छत्तसीगढ़ और उड़ीसा की सरहद पर स्थित कई इलाकों में तेज आंधी और हवाओं के साथ बारिश के आसार है |