Site icon News Today Chhattisgarh

अमेरिका एक बार फिर हावी हुआ ईरान पर, एक और एयर स्ट्राइक, ड्रोन से हुए हमले में 6 की मौत, 

बगदाद: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्डस की कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मार गिराने के बाद 24 घंटे के अंदर अमेरिका ने बगदाद में दूसरी एयर स्ट्राइक की है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने इराकी सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने इस बार उत्‍तर बगदाद में इराकी मिलिशिया के काफ‍िले को निशाना बनाया। मिलिशिया के तीन में से दो वाहन हवाई हमले की जद में आ गए। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। स्‍थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 बजे हुए इस हमले में किस कमांडर की मौत हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

ईरान से युद्ध रोकने के लिए सुलेमानी को मारा- राष्ट्रपति ट्रंप

फ्लोरिडा में छुट्टियां बिता रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात ईरानी जनरल के खिलाफ कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि जनरल कासिम को मारने का फैसला दोनों देशों के बीच संभावित युद्ध रोकने के लिए लिया गया, न कि शुरू करने के लिए।

अमेरिकी लोगों को धमकी दी, तो करेंगे जवाबी कार्रवाई- राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘कासिम सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों और सैन्यकर्मियों पर घातक हमलों की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया और मार गिराया।’ राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, कि ‘हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छी सेना और इंटेलीजेंस है। अगर अमेरिकी लोगों को धमकी मिलेगी, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।’

Exit mobile version