अमेरिका के Lowa में एक शख्स ने एक महिला का पर्स चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वो चोरी में कामयाब नहीं हो सका. जब वो ऐसा नहीं कर पाया तो उसने सारी हदें पार कर दी. इस दौरान महिला ने जब इस छीनाझपटी से खुद को बचाने की कोशिश की तो चोर ने महिला के मुंह पर मुक्का दे मारा.
महिला के मुंह पर मारा मुक्का
Ricardo Esparza नाम का शख्स गली में एक महिला को फॉलो कर रहा था. महिला को जैसे ही लगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है तो महिला ने पीछे मुड़कर देखा और उसका विरोध किया. रिकार्डो ने महिला का पर्स छीनने की कोशिश की. लेकिन महिला ने भी अपना पर्स बचाने की भरपूर कोशिश की, ऐसे में जब वो पर्स नहीं छीन पाया तो उसने गुस्से में उसके चेहरे पर जोरदार मुक्का दे मारा.
समझदारी की वजह से पकड़ा गया चोर
महिला ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. मुक्का मारकर रिकार्डो थोड़ी ही दूर पहुंचे थे. ऐसे में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस दौरान भी ऐसा हुआ जिसकी किसी ने नहीं सोची होगी. वो पुलिस की गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठा हुआ था तभी रिकार्डो ने पुलिसवालों को ही रिश्वत देने की कोशिश की. उसने पुलिस से कहा कि वो उनके अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर सकता है.
पुलिस को ही दे डाला ऑफर
उसने पुलिसवालों को 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपये) की पेशकश की. बदले में उसकी मांग थी कि पुलिस उसे छोड़ दे. लेकिन पुलिस ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उसे स्कॉट काउंटी जेल भेज दिया. उसपर सेकंड डिग्री रॉबरी का गंभीर चार्ज लगाया गया है.
