छत्तीसगढ़ में एम्बुलेंस में मरीजों की नहीं बल्कि यात्रियों की आवाजाही, लॉक डाउन में सवारी गाड़ियों की तर्ज पर एम्बुलेंस की यात्री सेवा, पुलिस की आँखों में धूल झोक कर अवैध कमाई में जुटे एम्बुलेंस मालिक, दो गिरफ्तार, देखे वीडियो 

0
9

रिपोर्टर – विनोद चांवला 

धमतरी / कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम में जुटी कई एम्बुलेंस इन दिनों पुलिस और प्रशासन की आँखों में धूल झोक कर अवैध परिवहन में जुटी है | दरअसल ज्यादातर एम्बुलेंस इन दिनों खाली खड़ी है | कई एम्बुलेंस रिजर्व रूप से अस्पताल की पार्किंग की शोभा बढ़ा रही है | इस बीच इनमे से कई ऐसे एम्बुलेंस चालक – मालक है, जो कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के नाम पर  मरीजों के बजाये यात्रियों को इधर से उधर कर रहे है | लॉक डाउन तोड़कर यात्रियों को उनके ठिकानों तक पहुँचाने में एम्बुलेंस संचालक जोर शोर से जुटे हुए है | इसके एवज में वो यात्रियों से मोटी रकम वसूल रहे है | ऐसे ही एक मामले का खुलासा धमतरी में हुआ है | धमतरी से राजनांदगांव जा रही दो एम्बुलेंस की जब जाँच की गई तब पता पड़ा कि भीतर मरीज नहीं यात्री सफर कर रहे है | पुलिस ने दोनों एम्बुलेंस को उनके ड्राइवरों समेत अपने कब्जे में ले लिया है | 

धमतरी के कोतवाली सरहदी नाकेबंदी पॉइंट में जाँच के दौरान दो एम्बुलेंस और उसमे सवार दर्जन भर से ज्यादा व्यक्तियों को देखकर पुलिस हैरत में पड़ गई | दोनों एंबुलेंस में खचा खच यात्रियों और उनके सामानों को देखकर अंदाजा लगाना लाजमी था कि ये कोई मरीज नहीं बल्कि आम यात्री है | 

ये भी पढ़े : सरोगेसी से मां बनीं 22 साल बाद बीएमओ, बच्चों को भैया-भाभी के हवाले कर फिर ड्यूटी पर लौटी 

धमतरी से राजनांदगांव जा रहे इन यात्रियों का अस्पताल से कोई वास्ता नहीं था | पूछताछ पर पता पड़ा कि आर्थिक लाभ के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल यात्री वाहन के रूप में हो रहा था | बताया गया कि लॉक डाउन के बाद से ही कई जिलों में एम्बुलेंस सेवा इसी काम में प्रयुक्त हो रही है | एंबुलेंस में मरीज लाने – ले जाने के बहाने आम यात्रियों को धोया जा रहा है |

लॉक डाउन के दौर में शासन व प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किस तरह से हो रहा है, इस अवैध परिवहन ने इसकी पोल खोल दी है | धमतरी सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग स्टाफ ने दोनों एंबुलेंस के ड्राइवरों से पूछताछ की, तब पता पड़ा कि ज्यादातर एम्बुलेंस इसी कार्य में इस्तेमाल हो रही है | पुलिस ने एंबुलेंस चालक विकास मानिकपुरी एवं वसीमुद्दीन के खिलाफ धमतरी कोतवाली में धारा 188, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया है |