अम्बिकापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार रूपये के ब्राउन सुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार, ब्राउन सुगर बेचने की फिराक में तलाश कर रहा था ग्राहक

0
10

अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में नशें के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अम्बिकापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर में घूम — घूम कर नशे का सामान बेच रहे शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ देवब्रत को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी पुलिस लाइन धर्मशाला के पास ब्राउन सुगर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 3.15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इसकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।