Ambala Family Death Mystery: अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मरने वालों में दो मासूम भी शामिल

0
6

Haryana family suicide case: हरियाणा के अंबाला (Ambala) शहर के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह परिवार रात को खाना खा कर सोया था लेकिन सुबह इनमें से कोई भी उठा नहीं.

रहस्यमयी मौत
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली. इस मामले की जानकारी मिलते ही बाकी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सुसाइड के इस मामले में बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य सुखविंदर सिंह का शव घर के फंदे से लटका मिला उसके पिता संगत राम और मां महिन्द्रों के साथ पत्नी रीना, 7 साल की बेटी जस्सी और 5 साल की सबसे छोटी बच्ची आशु के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले.

मामले की जांच जारी
गांव वालों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे सुखविंदर ने अपनी मौत की वजह बताई है. बताया जा रहा है कि सुखविंदर जिस कंपनी में काम कर रहा था. वहां पर उसे तंग करने के साथ 10 लाख रुपए मांगे गए थे.

सुखविंदर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार साईं हौंडा यमुनानगर का मालिक कवि नरूला और बाल किशन ठाकुर है जो मुझसे पैसे मागंते के साथ नौकरी से निकालने की धमकी देते थे. अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करने की बात कह रही है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना कुछ समय पहले देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सामने आई थी. जहां लोन के जाल में फंस कर एक पूरा परिवार खत्म हो गया था.