इस दिन शुरू हो रही है अमेजन की Prime Day Sale, जान लें ऑफर्स और डिस्काउंट

0
29

Amazon ने अपनी सबसे बड़ी Prime Day Sale 2024 की डेट अनाउंस कर दी है. अमेजन की तरफ से साल की सबसे बड़ी सेल में से एक, और ये खास प्राइम डे खास Prime मेंबर्स के लिए होती है. इस दौरान प्राइम मेंबर्स को प्रोडक्ट्स की लंबी रेज पर बड़े डिस्काउंट्स और लुभावने डील्स दिए जाते हैं.

यह सेल 20 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है, जो 21 जुलाई 2024 तक लाइव रहेगी. दो दिन चलने वाली ऑनलाइन सेल में ग्राहक गैजेट्स और घरेलू सामान से लेकर फैशन सहित कई अन्य टॉप कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स हासिल कर सकते हैं. पिछले वर्षों की तरह, अमेजन अपने कार्ड और EMI लेनदेन के जरिए किए गए पेमेंट पर पक्की बचत का वादा भी कर रहा है. सेल के दौरान Amazon Echo डिवाइस जैसे Amazon प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कटौती होने की उम्मीद है.

डिस्काउंट और ऑफर्स
अमेजन प्राइस डे सेल में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसद की छूट दी जाएगी. साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा. इस सेल के दौरान कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि प्राइम डे सेल में अलेक्सा, ईको स्मार्ट स्पीकर, फायर टीवी स्टिक, पर 55 फीसद तक की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे.

सेल में 5 फीसद कैशबैक का लुत्फ उठा पाएंगे. साथ ही सभी कस्टमर अतिरिक्त 5 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर पाएंगे. प्राइम मेंबर अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए साइन-इन कर पाएंगे. जिसके लिए 2500 रुपये वेलकम रिवॉर्ड दिया जाएगा. बता दें कि जल्द ही आने वाले दिनों में अन्य डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा जा सकेगा.

450 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च
अमेजन ने यह भी कहा कि वनप्लस, सैमसंग, ऑनर, आईक्यू, मोटोरोला, आसुस जैसे भारतीय और ग्लोबल ब्रांड्स के 450 से अधिक नए लॉन्च होंगे. हालांकि ई-कॉमर्स दिग्गज ने प्राइम डे सेल के दौरान लॉन्च किए जाने वाले किसी भी नए प्रोडक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक अनुमान यह है कि इसमें आगामी हॉनर 200 सीरीज, मोटोरोला की रेजर 50 सीरीज, आसुस के नए को-पायलट पीसी और वनप्लस नॉर्ड 4 शामिल हो सकते हैं.