Amazon Republic Day सेल, इन स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर मिलेगी भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स 

0
17

हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न   रिपब्लिक डे   सेल  शुरू हो गई है   सेल की शुरुआत 20 जनवरी से होने जा रही है |  अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए इस सेल का पेज आज  से ही लाइव कर दिया जाएगा | सेल में स्मार्टफोन समेत कई सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर डिस्काउंट दिया जाएगा |  सेल में SBI क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट ईएमआई से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी |  सेल में बजाज फाइनेंस, अमेजन पे, आईसीआईसीआई, क्रेडिट कार्ड समेत कई डेबिट कार्ड्स के जरिए No Cost EMI का ऑफर दिया जाएगा | 

Amazon Republic Day सेल में Samsung, OnePlus, LG, Xiaomi, Bosch, HP, Lenovo, JBL, boAt, Sony, Amazfit, Canon, Fujifilm जैसी कंपनियों पर भारी छूट दी जाएगी |  हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि इन पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा |  इस सेल में मोबाइल और एसेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ का ऑफर मिलेगा | इसके अलावा अमेजन की इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है |  वहीं बड़े आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जा सकता है |  साथ ही Amazon Echo, Fire TV और Kindle पर 40 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर मिल सकता है | साथ ही  मसलन, होम स्टोरेज प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है | इसी तरह महिलाओं के नाइट सूट्स पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है |  

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट
Amazon Republic Day सेल में iPhone 12 mini, Samsung Galaxy M31s, Redmi Note 9 Pro, OnePlus 8 Pro 5G, Oppo A31 समेत कई स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर मिलेंगे | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस महोत्सव में मंत्रियों का झंडा वंदन तय , मुख्यमंत्री बघेल बस्तर में और टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार – भाटापारा में फहराएंगे झंडा और लेंगे सलामी , देखे मंत्रियों की सूची  

अमेरिकी कंपनी Apple ने हाल में iPhone सीरिज के नए और सस्ते वेरिएंट iPhone 12 Mini को लॉन्च किया है | लोगों में इस फोन को लेकर काफी क्रेज है | इसी कारण अमेजन ने इस फोन को अपनी सेल में शामिल करने का फैसला किया है | अमेजन ग्रेट रिपब्लिक सेल में ऐपल आईफोन 12 मिनी करीब 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है | इस फोन की असली शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है लेकिन सेल में ये फोन 59,990 रुपये में मिलेगा | इस फोन में 5.4 इंच की बिग XDR सुपर रेटिना डिस्प्ले टेस्ट मिलेगी | फोन में 12MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के अलावा आपको A14 बायोनिक चिपसेट और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाएगा | ये फोन Wireless Charging को भी सपोर्ट करता है |