अमेजन और Big Basket को मिली शराब की होम डिलीवरी की अनुमति, शराब की होम डिलीवरी के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

0
20

पश्चिम बंगाल वेब डेस्क / कोरोना वायरस के चलते जारी देशव्यापी लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा मांग किसी चीज की बढ़ी है तो वह है शराब | जब लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर बैन लगा था, तो लोग अवैध तरीके से शराब बेच और खरीद रहे थे | हालांकि अब लॉकडाउन में काफी रियायत मिल चुकी हैं |

अब आपको अल्कोहल लेने के लिए दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी ऑर्डर करके अल्कोहल की होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म बिगबास्केट और अमेजन को अल्कोहल की होम डिलीवरी के लिए अनुमति मिल गई है। अमेजन को अभी पश्चिम बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी की अनुमति मिली है। यह अनुमति पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन द्वारा दी गई है।

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों को अल्कोहल की होम डिलीवरी की सुविधा मिलने से शराब की दुकानों के बाहर भीड़ में कमी आने की उम्मीद है।  हालांकि शराब की डिलीवरी कब से शुरू की जाएगी, इसकी जानकारी कंपनियों ने नहीं दी है | गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है | यहां की जनसंख्या 9 करोड़ से अधिक है |

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में शराब के ऑनलाइन खुदरा व्यापार के लिए अधिकृत एजेंसी पश्चिम बंगाल राज्य बेवरेजेस कॉरपोरेशन ने एक नोटिस में कहा, ‘अमेजन उन कंपनियों में से एक थी, जो पंजीकरण के लिए योग्य पाई गई थीं।’  

स्विगी और जोमैटो ने शराब की होम डिलीवरी की शुरुआत कंपनी झारखंड के कुछ शहरों से की है, जहां पर रांची में डिलीवरी शुरू की गई है | स्विगी का कहना है कि शराब की होम डिलीवरी के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता है, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी | इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ शराब की होम डिलीवरी करने से वे रिटेल आउटलेट्स के लिए बिजनेस भी पैदा कर सकते हैं |

इस नोटिस में कहा गया कि अलीबाबा समर्थित भारतीय किराना उपक्रम बिग बास्केट ने भी राज्य में शराब की होम डिलीवरी के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली है। हालांकि, अमेजन और बिग बास्केट ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं दी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए देश भर में शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए शराब की “होम डिलीवरी” पर विचार करने की सलाह दी है | वहीं लॉकडाउन के दौरान शराब की प्रत्यक्ष बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात की है |