अजब प्यार की गजब कहानी : फिल्म जुदाई की तरह इस महिला ने प्रेमी को पाने के लिए लुटा दी अपनी सारी दौलत, प्रेमी की पत्नी के साथ किया समझौता, हैरात में लोग, जाने पूरा मामला

0
12

भोपाल  /  भोपाल में एक अजब प्यार की गजब कहानी सामने आई है, जो बिल्कुल बॉलीवुड की फिल्म जुदाई की याद दिला दी है  | एक 54 साल की विधवा प्रेमिका और 42 साल के शादीशुदा प्रेमी की इस लव स्टोरी में कई ऐंगल हैं | महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए सारी हदें तोड़ दीं | महिला का कहना है कि उसे बस अपना प्यार चाहिए उसके अलावा इस दुनिया की कोई और चीज उसके किसी काम की नहीं है | इस अजब प्यार की गजब कहानी सुन आप भी हैरान रह जाएंगे |  

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में 54 साल की एक विधवा महिला अपने से 12 साल छोटी उम्र के शादीशुदा शख्स को प्यार करती है |  इन दोनों में प्रेम इतना ज्यादा गहरा हो गया कि उन्होंने किसी भी कीमत पर एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया |  लेकिन इनके बीच की विलेन बनी प्नेमी की पत्नी और उसके साथ पूरा परिवार दोनों के प्यार के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गया | उनकी इजाजत के बिना ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता था | 

दोनों के परिवारवालों ने इस प्यार के रिश्ते को नाजायज करार देते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया | इसके बाद प्रेमी की नाबालिग बेटी अपने पिता और उनकी प्रेमिका की शिकायत लेकर भोपाल के फैमिली कोर्ट में पहुंच गई | इसके बाद वहां सरिता राजानी नामक एक काउंसलर ने परिवार के बीच समझौता करवाया  फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी ने कहा कि विधवा महिला और उसका प्रेमी एक सरकारी ऑफिस में एक साथ नौकरी करते हैं | दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध हैं | जिसकी वजह से शख्स की पत्नी और उसके बीच हर दिन लड़ाई होती थी | जिससे तंग आकर शख्स की नाबालिग बेटी ने फैमिली कोर्ट में हमसे संपर्क किया |

सरिता राजानी ने बताया कि आज से 17 साल पहले शख्स और उसकी पत्नी की शादी हुई थी | उन दोनों की 2 बेटियां भी हैं |लेकिन इस बीच शख्स को अपने ऑफिस में काम करने वाली एक अन्य महिला से प्यार हो गया | शख्स और उसकी प्रेमिका एक साथ रहना चाहते थे लेकिन उसकी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी |जिसके बाद विधवा महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए धन-दौलत देने का ऑफर दिया | फिर शख्स की पत्नी ने भी अपनी बेटियों के भविष्य को देखते हुए हां कर दी |

इसके बाद विधवा महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी के नाम अपनी जिंदगी की सारी कमाई प्रेमी की पत्नी के नाम कर दी |  महिला ने एक बंगला, 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट और सत्ताईस लाख कैश व एफडी के रूप में प्रेमी की पत्नी के नाम कर दिया | और अपने प्यार को हासिल कर लिया |  गौरतलब है कि इस विधवा महिला को अपने बेटे के भविष्य की याद भी नहीं आई | महिला का एक बेटा भी है जो शहर से बाहर पढ़ाई करने गय | हुआ है | महिला ने बेटे की चिंता नहीं करते हुए प्रेमी के पत्नी के नाम अपनी सारी धन-दौलत कर दी |   

ये भी पढ़े :समुद्र से निकला अनोखा जीव , पेड़ की जड़ों जैसा है शरीर , इस जीव का आकार देखकर हैरत में वैज्ञानिक , रहस्यमय जीव की प्रजाति को लेकर माथापच्ची , देखे वीडियों