गजब: चेन्नई की लक्ष्मी का कमाल, महज 58 मिनट में 46 व्यंजन पका कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, किचन में करती थी मां की हेल्प, इससे पहले केरल की 10 वर्षीय बच्ची ने बनाया था रिकॉर्ड

0
13

चेन्नई / तमिलनाडु की एक बच्ची ने एक घंटे से भी कम समय में 46 तरह के व्यंजन बनाए। जिसके बाद उन्हें यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इससे पहले 29 अगस्त को केरल की एक बच्ची के नाम यह रिकॉर्ड था। केरल की 10 वर्षीय सानवी 33 शानदार पकवान बनाकर रिकॉर्ड बुक में शामिल हुई थी। इससे यह बात तो तय है कि कोरोना काल और पूरे लॉकडाउन में बच्चों ने अपनी अन्य प्रतिभागों को भी निखारा है।

दरअसल, तमिलनाडु के चेन्नई की एक बच्ची ने 58 मिनट में 46 व्यंजन बनाकर यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शुमार कर लिया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने वाली है इस बच्ची का नाम एसएन लक्ष्मी साई श्री है। बच्ची को विभिन्न तरह के भोजन बनाने की रुचि लॉकडाउन में जागी। जिसे उनकी मां ने और निखार दिया। उन्होंने बेटी को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया।

लक्ष्मी की मां एन कलीमगल ने बताया कि उनकी बेटी ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न तरह के पकवान बनाने का प्रयोग शुरू कर दिया था। बेटी की बढ़ती रुचि को देखते हुए लक्ष्मी के पिता ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुझाव दिया। इसके लिए पिता ने सर्च किया और पाया कि केरल की 10 वर्षीय बच्ची सानवी के नाम पहले से एक रिकार्ड दर्ज है।सानवी ने 30 से अधिक व्यंजन एक मिनट में बनाए है। पिता के प्रोत्साहित करने के बाद लक्ष्मी ने सानवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि जहां लक्ष्मी तमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजन बनाकर रिकॉर्ड में शामिल हुई है तो वहीं, केरल की 10 वर्षीय सानवी ने 29 अगस्त को इडली, वफल, कॉर्न फ्रिटर, मशरूम टिक्का, उत्तपम, पनीर टिक्का, सैंडविच, पापड़ी चाट, फ्राइड राइस, चिकन रोस्ट, पैनकेक, अप्पम समेत 33 टेस्टी पकवान बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुईं थी।

ये भी पढ़े : इस शख्स ने लगाए सुर तो पीछे से कुत्ते ने निकाली ऐसी आवाजें, हैरत में लोग, देखे वायरल वीडियो