Site icon News Today Chhattisgarh

कम कीमत पर फीचर्स कमाल के, Suzuki ने लांच किया स्कूटर का सबसे सस्ता वेरिएंट

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कारों से कई गुना ज्यादा टू-व्हीलर्स को पसंद किया जाता है। इनमें भी जितनी बाइक्स बिकती हैं उतना ही क्रेज ग्राहकों में स्कूटर्स का है। यही वजह है कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने स्पोर्टी लुक वाली नई अवेनिस स्कूटर का स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च किया है। नए स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 86,500 रुपये रखी गई है जो बेस मॉडल से 200 रुपये सस्ती है। इस कीमत के साथ नया बेस वेरिएंट Suzuki Avenis का सबसे सस्ता मॉडल बन गया है। इससे पहले कंपनी ने अवेनिस का राइड कनेक्ट एडिशन और रेस एडिशन भारत में लॉन्च किया था।

सुजुकी का कहना है कि लॉन्च होने के महज तीन महीने में ही इस स्कूटर के लिए ग्राहकों की भारी मांग देखने को मिली है, हालांकि कंपनी ने बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। सुजुकी अवेनिस के साथ 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो एफआई तकनीक के साथ आता है। ये इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 पीएस ताकत और 5500 आरपीएम पर 10 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। महिलाओं के हिसाब से ये स्कूटर बिल्कुल उपयुक्त है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 106 किग्रा है जो इसे सेगमेंट की सबसे हल्का स्कूटर बनाता है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नए अवेनिस स्कूटर के साथ पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। ये स्कूटर एलईडी लाइटिंग के साथ आता है जिसमें हेडलैंप, के साथ-साथ टेललैंप शामिल हैं। इसके अलावा स्कूटर के साथ सुजुकी ने कई अन्य फीचर्स भी दिए हैं और कंपनी का कहना है कि ये मोटरसाइकिल से प्रेरित इंडिकेटर्स के साथ आता है। सुजुकी अवेनिस को बाहरी हिस्से में लगा हुआ फ्यूल कैप दिया गया है, तो जब भी आप स्कूटर में पेट्रोल भरवाते हैं तो स्कूटर से उतरकर सीट नहीं खोलनी होती, बाहर से ही पेट्रोल डल जाता है।

Exit mobile version