Amazing: पार्सल देने घोड़े से पहुंचा डिलीवरी ब्वॉय, देखते रह गए लोग, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

0
12

वयारल डेस्क / बदलते समय के साथ-साथ ऑनलाइन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है | ज्यादातर लोग घर बैठे चीजों को मंगा रहे हैं | ऐसे में सबड़े बड़ा और अहम रोल डिलीवरी ब्वॉय का होता है | क्योंकि, वही वह व्यक्ति है जो कंपनी की इज्जत भी बचाता है और कस्टमर को खुश भी करता है | समय पर कस्टमर को सामान पहुंचाना डिलीवरी ब्वॉय के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है | तभी तो इस डिलीवरी ब्वॉय की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है | मानले अगर कोई आपका कुरियर लेकर घोड़े से पहुंचे तो क्या कहेंगे | शायद उस नजारे को देखने लोगों की भीड़ ही लग जाए |

दरसअल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है | इस वीडियो में एक डिलीवरी ब्वॉय घोड़े से पार्सल देने के लिए पहुंचता है | बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो कश्मीर का है | दावा ये भी किया जा रहा है कि वह अमेजन कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय है, जो घोड़े के जरिए लोगों तक पार्सल पहुंचा रहा है | कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, घाटी में इन दिनों बर्फाबारी ज्यादा हो रही है | लिहाजा, घोड़े के जरिए लोगों तक पार्सल पहुंचाना आसान होगा | वहीं, वीडियो में अमेजन का गाना भी बज रहा है | सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है | अब तक इस वीडियो को 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं | जबकि, डेढ़ हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. तो आप भी देखें ये मजेदार वीडियो |

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शहीद भगत सिंह की 25 फ़ीट ऊँची मूर्ति का किया अनवारण , देखे वीडियों