शरीर में गर्मी पहुंचाने के साथ – साथ इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करती हैं ये 5 चीजें, सर्दियों में जरूर खाएं

0
7

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए सिर्फ गर्म कपड़े ही काफी नहीं होते हैं | इस मौसम में हमें अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जो शरीर को अंदर से गर्म रखें | यहां हम आपको बताने जा रहे हैं खाने-पीने की ऐसी ही कुछ चीजें जो शरीर में गर्मी पहुंचाने के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करती हैं |

assorted nuts

ड्राई फ्रूट्स- बादाम, अंजीर सहित कुछ ड्राई फ्रूट्स शरीर में गर्मी देते हैं इसलिए इन्हें सर्दियों के मौसम में जरूर खाना चाहिए | इसके अलावा आप दूध में खजूर डालकर भी खा सकते हैं | खजूर और अंजीर कैल्शियम और आयरन से भरपूर होते हैं जो शरीर को नेचुरल तरीके से गर्म रखते हैं | इसके अलावा ये एनर्जी भी बढ़ाते हैं |

घी- घी में आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं | शुद्ध घी में अनसैचुरेटेड फैट होता है जो शरीर को गर्म और स्वस्थ रखता है | इतना ही नहीं घी सर्दियों के मौसम में होने वाली सुस्ती को भी दूर करता है |

जड़ वाली सब्जियां– गाजर, मूली, आलू, प्याज और लहसुन जैसी जड़ वाली सब्जियों की तासीर गर्म होती है. ये सब्जियां शरीर में धीरे-धीरे पचती हैं जिसकी वजह से शरीर में और गर्मी पैदा होती है | शरीर को नेचुरल तरीके से गर्म रहने के लिए अपनी डाइट में इन सब्जियों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें | ये सब्जियां शरीर को स्वस्थ रखती हैं और इम्यूनिटी भी बढ़ाती हैं |

शहद- सर्दियों में खाने की मीठी चीजों में चीनी की बजाय शहद का इस्तेमाल करें | शहद शरीर में बहुत गर्मी पहुंचाता है | इसे सलाद में ऊपर से डालकर भी खाया जा सकता है | हालाकि, डायबिटीज के मरीजों को शहद का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए |

गर्म मसाले- खाना बनाते समय इसमें लौंग, दालचीनी, अदरक और चक्र फूल जैसे गर्म मसाले डालें. ये चीजें ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाएंगी बल्कि शरीर को भी गर्म रखेंगी | इन मसालों को करी, चाय, कॉफी या सूप में भी डालकर खा सकते हैं |