Allu Arjun पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले शिकायत दर्ज, क्या है पूरा मामला?

0
59

तेलुगु सुपरस्टार Allu Arjun काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म की प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे थे.

हालांकि, उनकी इस फिल्म की रिलीज से पहले एक केस फाइल हुआ है. हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को ‘आर्मी’ कहकर बुलाया था. इस पर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक इंसान की भावनाएं आहत हो गईं और उन्होंने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर हैदराबाद के जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ग्रीन पीस एनवायरनमेंट और वाटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हमने टॉलीवुड एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है’. उन्होंने बताया, ‘हम उनसे ये अनुरोध करते हैं कि वे अपने फैंस के लिए ‘सेना’ शब्द का इस्तेमाल न करें. सेना हमारे देश की रक्षा करने वाले सम्मानित लोग होते हैं. इसलिए इस शब्द का इस्तेमाल उनके लिए नहीं किया जा सकता. इसके बजाय, अल्लू अर्जुन बाकी सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं’. ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्प राज के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं और मलयालम सुपरस्टार फहद फासिल पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आने वाले हैं. कई शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा कई शहरों में फिल्म की टिकट काफी महंगी भी बेची जा रही है. बता दें, 4 दिसंबर को तेलंगाना में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.