एलर्जी से जान जोखिम में, फ़ौरन करवाए एलर्जी का टेस्ट

0
15

एलर्जी की पहचान समय पर हो जाये तो इसका इलाज संभव है | वह कहते है कि अब तो इसकी पहचान भी काफी आसान हो गयी है केवल एक ब्लड टैस्ट से ही पता लग जाता है कि एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को किस कारण एलर्जी है | यह पता लग जाने के बाद इलाज काफी आसान हो जाता है इस इलाज के तहत पीड़ित व्यक्ति को कुछ समय के लिए दवा खानी पड़ती है, जिससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाती है और रोगी की एलर्जी की समस्या भी ठीक हो जाती है एलर्जी के रोगी को लापरवाही बिलकुल नहीं दिखानी चाहिए | इसके अतिरित्त हेयर डाई से भी एलर्जी होती है | मौसमी एलर्जी भी कई व्यक्तियों को खास मौसम में परेशान कर सकती है | डॉ. प्रशांत जैरथ

https://youtu.be/i18DHpqsQvY