खनिज संस्थान डीएमएफ़ कोरबा पर प्रस्तावित कार्य योजना मे अनियमितता का आरोप

0
14

गेंदलाल शुक्ला

कोरबा। जिले के रामपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने जिला खनिज संस्थान न्यास यानी डी एम एफ कोरबा की वर्ष 2019- 20 की प्रस्तावित कार्य योजना में अनियमितता का आरोप लगाकर पुर्नविचार की मांग की है ।प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने डीएमएफ की सचिव और कलेक्टर किरण कौशल को उक्त आशय का पत्र लिखा है।

उन्होंने गत 14 अक्टूबर को संपन्न डी एम एफ की शासी परिषद की बैठक का उल्लेख कर प्रस्तावित कार्य योजना में कई प्रकार की अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने बैठक से पहले सदस्यों को कार्य योजना की प्रति उपलब्ध नहीं कराने पर आपत्ति जताई है। उन्होने सदस्यों को राशि आवंटित करने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि को भी राशि आवंटन किए जाने को अनुचित बताया है। साथ ही विधायकों को आवंटित राशि में भिन्नता पर भी उन्होंने आपत्ति की है।

इसके अलावा जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष के नाम पर उपाध्यक्ष नहीं होने पर भी कांग्रेस नेता रज्जाक अली को राशि आवंटन को कूट रचित करार दिया है। विधायक कंवर ने संवैधानिक पद पर आसीन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को केवल कोरबा जिले में राशि आवंटित करने के औचित्य पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने डी एम एफ की सचिव और कलेक्टर से यह भी पूछा है कि जिला कांग्रेस ग्रामीण कोरबा की अध्यक्ष को कार्य योजना में किस हैसियत से राशि का आवंटन किया गया है। विधायक कंवर ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि जिले के सभी क्षेत्रों में सभी विभागों के लिए योजना बनाकर राशि स्वीकृत करना उचित होता। उन्होंने स्वीकृत राशि पर आपत्ति करते हुए नियमानुसार कार्य योजना बनाकर पुनः बैठक आहूत करने की अपेक्षा की है।