रायपुर में हुए हत्याकांड के तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,सभी आदतन नशेड़ी

0
13

रिपोर्टर-अदिति मजूमदार

रायपुर /  राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में शनिवार रात को हुए निर्मम हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है | पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में ही अपराधियों को पकड़ कर एक और सफलता अपने नाम दर्ज कर लिया है। घटना में लिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खमतराई के बाजार में स्थित रूपेश सैलून के सामने सांई किरण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी | इस घटना को तीन हत्यारों ने अंजाम दिया था। बताया जाता है की वाहन को कट मारने की मामूली सी विवाद पर आरोपियों ने यह खुनी खेल को अंजाम दिया है। सभी आरोपी आदतन नशेड़ी बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मामले में उपयोग किया गया चाकू व मोटर सायकल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 324, 302, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।