दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

0
6

नई दिल्ली / कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार शाम को दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से कैसे खोला जाए, इस विषय पर शिक्षा निदेशालय की बैठक के बाद यह घोषणा की। इससे पहले जारी किए गए आदेश में राजधानी के स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन शुक्रवार की शाम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब 31 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।

इससे पहले अनलॉक-1 में भी दिल्ली सरकार ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का निर्णय लिया था। अनलॉक-1 में  दिल्ली के लोगों को काफी छूट दी गई थी। सरकार का कहना था कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूलों को खोलना अभी उचित नहीं रहेगा। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 73 हजार से अधिक लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना के कारण करीब ढाई हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है।