Kanpur Road Accident: यहाँ चारों तरफ अर्थी ही अर्थी , 26 की मौत ,छाया मातम, कई घरों से एक साथ निकली लाशें, शमसान घाट में कोहराम 

0
23

कानपुर : इस गांव में चारो ओर मातम पसरा है | इस गांव में चारो ओर अर्थिया निकल रही है | लोगो के रोने की आवाजें काफी दर्दनाक चीखो के साथ सुनाई पड़ रही है | लाशो का आना अभी भी जारी है | दरअसल , कानपुर सड़क हादसे में कोरथा गांव के अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अभी भी गंभीर है | मरने वालों में 12 बच्चे और 14 महिलाएं हैं | इस गांव में लोगों पर दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा है कि शमशान घाट में अर्थियो का हुजूम लग गया है | यहाँ लकडिया कम पड़ रही है | पडोसी गांव के लोग मदद के लिए आगे आये है | 

कानपुर में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में 50 से ज्यादा लोगो को जिन्दगी और मौत का सामना करना पड़ रहा है | अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सड़क हादसा साढ थाना क्षेत्र के घाटमपुर इलाके में हुआ | हादसे में मरने वाले सभी कोरथा गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि ये सभी नवरात्र के अवसर पर चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे. लेकिन तभी हादसा हो गया | 

गांव में एक घर के उत्सव में हर घर की खुशी दिख रही थी, उसी गांव में हर घर में अब मातम दिख रहा है. मौत का गम लोगों के चेहरे पर है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज रफ़्तार से ट्रैक्टर चला रहा था | वह नशे ही हालत में था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. ट्रैक्टर के पानी से भरे तालाब में पलट गया | उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. ज्यादातर लोगों की वहीं दम घुटने से मौत हो गई. ये सभी उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक मुंडन समारोह में शामिल हुए थे |