Site icon News Today Chhattisgarh

शादी के 27 साल बाद  से पति से अलग रह रही अल्का याग्निक ने मनाया अपना 55वां बर्थडे , पति-पत्नी के बीच आज भी है खास कनेक्शन ? जानिए वजह ? 

एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड में अपनी सादगी और सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली अल्का याग्निक आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।बताया जाता है कि अल्का याग्निक ने महज 6 साल की छोटी सी उम्र से ही संगीत जगत में अपना कदम रखा था। उन्होंने छोटी सी उम्र से ही कोलकाता आकाशवाणी में भजन गाना शुरू कर दिया था। आज अल्का याग्निक जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अल्का के करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनकी मां ने खूब प्रयास किए। मुंबई आकर उनकी मां ने राजकपूर को एक खत लिखा, उस खत के बाद जब राजकपूर ने अल्का की आवाज सुनी तो वो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने प्यारेलाल से अल्का के लिए बात की।

अलका गायकी से तालुक  रखने वाले एक गुजराती परिवार से तालुक रखती है। उनकी मां शुभा याग्निक भी एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर थीं। अलका ने बॉलीवुड में ‘प्यार की झंकार’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे गानों से अपने करियर की शुरुआत की थी | उन्होंने हिंदी सिनेमा को बेहिसाब सुपरहिट गाने दिए है। अल्का याग्निक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल और शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। आज अल्का के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़़ी कई सारी बातें सोशल मीडिया में शेयर हो रही है |  

जानकारी के मुताबिक अल्का का जन्म 20 मार्च, 1966 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। 14 साल की उम्र में अल्का याग्निक ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ का ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ फिल्म में गाना गाया तजा । उन्होंने 1981 में फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाया। इस गाने ने उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था । फिर अल्का ने फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ गाकर देशभर में शोहरत अर्जित की | उन्होंने इसके बाद एक से बढ़कर एक कई हिट गाने गाए |  उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए और 16 भाषाओं में गाने गाए।

बताया जाता है कि अल्का याग्निक ने साल 1989 में शिलांग के मशहूर बिजनसमैन नीरज कपूर से शादी की थी । दोनों की एक बेटी सायशा कपूर भी है। जानकार बताते है कि अलका-नीरज की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई । पति से मतभेद के बाद अल्का पिछले 27 सालों से अपने पति से अलग रह रही हैं। हालांकि वो इस अलगाव के पीछे लड़ाई-झगड़ा नहीं, बल्कि अपना-अपना काम बताती है। कुछ मौको पर दोनों पति-पत्नी यह कह चुके है कि वे अपने काम पर फोकस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अलग-अलग रहने का फैसला लिया था । उनके मुताबिक अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशनशिप आज भी कायम है।

Exit mobile version