Alert: तीर्थयात्रा की बुकिंग के नाम पर आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, गृह मंत्रालय ने दी चेतावनी….

0
27

यदि आप भी तीर्थयात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने देशभर में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बनाकर हो रहे ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। मंत्रालय के अनुसार साइबर ठग फर्जी वेबसाइटें, भ्रामक सोशल मीडिया पेज, फेसबुक पोस्ट, और गूगल जैसे सर्च इंजन पर पेड ऐडवर्टाइजमेंट के जरिए भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं।

साइबर अपराधी बेहद प्रोफेशनल लुक वाली नकली वेबसाइटें और सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को लुभावने ऑफर्स दिखाते हैं। इन फर्जी साइट्स पर केदारनाथ और चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, धार्मिक स्थलों के लिए होटल और गेस्ट हाउस बुकिंग, कैब और टैक्सी सेवा की ऑनलाइन बुकिंग, हॉलीडे पैकेज और धार्मिक टूर की स्कीम्स जैसे आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं। लोगों से एडवांस पेमेंट लेने के बाद यह फर्जी वेबसाइट्स और व्हाट्सएप नंबर अचानक बंद हो जाते हैं और ठगे गए लोग शिकायत भी नहीं कर पाते।

बुकिंग के दौरान बरतें सावधानी

  • गृह मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी सेवा की बुकिंग से पहले निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें
  • सरकारी और अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग करें।
  • अनजान लिंक और अनचाहे विज्ञापनों पर क्लिक करने से बचें।
  • सोशल मीडिया या व्हाट्सएप नंबर के जरिये पेमेंट न करें।
  • वेबसाइट की URL जांचें, HTTPS सिक्योरिटी और सही स्पेलिंग को जरूर देखें।
  • संदिग्ध मामलों में तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत करें।
  • I4C ने यह साफ सुझाव दिया है कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग केवल IRCTC के आधिकारिक पोर्टल से ही करें जो कि https://www.heliyatra.irctc.co.in है और सोमनाथ मंदिर के गेस्ट हाउस की बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://somnath.org है।