Alert! : व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर, अगले साल से आपके फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, बंद होने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

0
24

नई दिल्ली / अगले साल से आपके मोबाइल फोन में WhatsApp चलना बंद हो सकता है | अगर आप इस पॉपुलर मैसेज ऐप में बने रहना चाहते हैं तो पहले ही इस परेशानी से बचने की तैयारी कर लें | आइए बताते हैं क्या है WhatsApp बंद होने का कारण और कैसे आप बच सकते हैं इस परेशानी से…

हमारी सहयोगी वेबसाइट india.com के मुताबिक अगले साल से WhatsApp कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करना बंद कर देगा | फेसबुक ने घोषणा की है कि जल्द पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को WhatsApp सपोर्ट करना बंद कर देगा |

WhatsApp ने फैसला किया है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Android और iOS को अगले साल से सपोर्ट नहीं किया जाएगा | ताजा जानकारी के मुताबिक अब Android के 4.0.3 वर्जन और iPhone के iOS 9 वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट नहीं किया जाएगा | इन ऑपरेटिंग सिस्टम में WhatsApp अगले साल से नहीं चलेगा |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए फैसले से iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S रखने वाले यूजर्स प्रभावित होंगे | इन स्मार्टफोन्स में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp नहीं चलेगा |

नए फैसले का बाद 4.0.3 वर्जन वाले एंड्रायड फोन भी इससे प्रभावित होने वाले हैं | रिपोर्ट के मुताबिक HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, और Samsung Galaxy S2 मॉडल रखने वाले यूजर्स इससे प्रभावित हो सकते हैं |

फेसबुक ने कहा है कि अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो अपने फोन में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करें | इसके लिए एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को अपने फोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करना होगा |