गुजरात ATS ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 30 वर्षीय शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। शमा पर आरोप है कि वह अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के लिए काम कर रही थी और भारत में हिंसा फैलाने की साजिश रच रही थी।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शमा परवीन पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के संपर्क में थी। वह सोशल मीडिया पर भारत विरोधी और कट्टरपंथी विचार फैला रही थी। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उसने कई भड़काऊ पोस्ट शेयर कीं, जिनमें पाकिस्तान का समर्थन और भारत के खिलाफ हिंसक विचार शामिल थे।
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ, जब पता चला कि शमा ने सोशल मीडिया पर आसिम मुनीर से भारत में ‘खिलाफत प्रोजेक्ट’ शुरू करने की अपील की थी। उसने पाकिस्तान से भारत पर हमला करने और इस्लामी शासन स्थापित करने जैसी मांगें भी की थीं। साथ ही, लाहौर की लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल अजीज के उग्र बयानों को भी साझा किया।
इस पूरे मामले की जड़ 22 जुलाई को पकड़े गए चार आतंकियों से पूछताछ में सामने आई। उन्होंने शमा परवीन का नाम लिया, जिसके बाद ATS ने 29 जुलाई को बेंगलुरु से उसे गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पाया गया कि वह पांच अलग-अलग ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल्स चला रही थी और पाकिस्तान से सीधे निर्देश ले रही थी।
