आ गया अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ का धमाकेदार ट्रेलर, खिलाडी कुमार के एक्शन के ही नहीं बल्कि अदाओं के भी दीवाने हो जाएंगे आप, देखे ट्रेलर

0
5

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना का काम तमाम हुआ हो या न हुआ हो लेकिन बोरियत का काम जरूर तमाम होता दिख रहा है। बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब का ट्रेलर जारी हो गया है और रिलीज के साथ ही फैंस के दिलों पर छा गया है। लंबे समय से र‍िलीज का इंतजार कर रही उनकी फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब इस साल दीवाली के मौके पर यानि 9 नवंबर को र‍िलीज होने जा रही है। मेकर्स ने इस फ‍िल्‍म के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारी की है। भारत में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर लक्ष्‍मी बॉम्‍ब का प्रीमियर होगा, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और यूएई में यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यूएसए, यूके और कनाडा में भी यह हॉटस्‍टार पर देखी जा सकेगी। 

ट्रेलर से फ‍िल्‍म की कहानी का अंदाजा भी लग जाता है। फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रोल में हैं जो भूत- प्रेत से काफी डरता है लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है कि ट्रांसजेंडर की आत्मा उसके शरीर में आ जाती है। ट्रेलर में अक्षय कुमार का एक डायलॉग है, जिस दिन मेरे सामने भूत आएगा तो मैं चूड़ि‍यां पहन लूंगा। इस फ‍िल्‍म का एक हिस्‍सा फैमिली ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार अपनी गर्लफ्रेंट कियारा आडवाणी के घर उनके पैरेंट्स के साथ रहने लगते हैं। इसी घर में भूत का अहसास होने लगता है। 

लक्ष्‍मी बॉम्‍ब के ट्रेलर ने दर्शकों को रोमां‍चित किया। यकीनन अक्षय कुमार इस ट्रेलर का सबसे सशक्‍त स्‍तंभ हैं। इस ट्रेलर में उनके कॉमेडी और एंग्री मैन वाले दोनों अवतार देखने को मिले हैं। अक्षय कुमार का साड़ी पहनना, चूड़‍ियां पहनना, हल्‍दी लगाने वाल सीन बताता है कि अपने किरदार पर उन्‍होंने कितनी मेहनत की है। ट्रेलर में दिखाया गया  गाना बर्जु खलीफा इंप्रेसिव है। यह काफी खूबसूरत लोकेशन पर फ‍िल्‍माया गया है। डायलॉग अच्‍छे हैं- मैं इस एरिया की क्‍वीन हूं, ल‍िव लाइफ क्‍वीन साइज। 

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्ममेकर राघवेंद्र लॉरेंस की हिट फिल्म कंचना की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है। कंचना में एक्टर राघवेंद्र लॉरेंस ने लीड रोल निभाया था और साल 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट साबित हुई थी। राघवेंद्र इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी थे।