‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ खतरनाक एडवेंचर्स करते दिखे, अक्षय ने बताया कि बेयर ने धोखे से पिला दी हाथी के मल से बनी चाय , शेयर किया मस्ती से भरा वीडियो

0
9

एंटरटेनमेंट डेस्क / अक्षय कुमार अगले महीने मैन वर्सेज वाइल्ड स्टार बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी चैनल के नए शो में नजर आएंगे। शो का नाम है इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय ने इस शो का प्रोमो ट्विटर पर शेयर किया है। 

https://www.instagram.com/p/CEI8E94HYya/

एक मिनट के इस वीडियो की शुरुआत अक्षय कुमार की एंट्री से ही होती है। वो हैलिकॉप्टर से उतरते नज़र आते हैं उसके बाद बियर ग्रिल्स के साथ अपने आगे के एडवेंचरस सफर पर निकलते हैं। इस सफर के दौरान वो पानी में तैरते हैं, रस्सी पर लटकते हैं, खतरनाक जानवरों का सामना करते हैं। प्रोमो में सबसे मज़ेदार बात ये होती है कि बियर ग्रिल्स को अक्षय को मस्ती में हाथी की पॉटी की चाय पिलाते दिख रहे हैं। जब्कि वो ख़ुद इस चाय को नहीं पीते हैं।  वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘मुझे ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ से पहले कड़ी चुनौतियों का अंदाज़ा था, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे ‘Elephant Poop Tea’ पिलाकर हैरान कर दिया था। क्या दिन था’।    अक्षय और बेयर के एडवेंचर से भरा यह शो 11 सितंबर और 14 सितंबर को रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा।

अक्षय ने बताया- मैं हमेशा से ही बेयर ग्रिल्स की ऊर्जा, जुनून के प्रशंसक रहा हूं। इतने साल से बेयर ग्रिल्स जो कर रहे हैं, उसे सराहता हूं। जंगल के हालात में बेयर के साथ काफी अच्छा अनुभव रहा। ग्रिल्स एक के बाद एक चुनौतियां सामने रखते हैं। मूवी सेट से तुलना की जाए तो जंगल का अनुभव एकदम अलग है। वहां कोई बैकअप नहीं होता है। वहां वास्तविकता का अनुभव पूरी तरह होता है। ग्रिल्स इन हालात में खुद को जिंदा रखने का काफी अनुभव रखते हैं और उनके पास इस अनुभव का खजाना है। उन्होंने मेरे साथ नई और मजेदार टेक्नीक शेयर की हैं।

बेयर ग्रिल्स ने कहा- मैंने अक्षय कुमार से मुलाकात से पहले अपना होम वर्क किया था। मैं जानता हूं कि वो एक सुपर स्टार हैं, लेकिन जिस चीज ने मुझे चौंकाया, वो थी उनकी विनम्रता और सहजता। दिल से अक्षय कुमार एक आम लड़के की तरह हैं। हम दोनों के बीच बहुत समानताएं है, इनमें फिटनेस के लिए जुनून और परिवार के लिए निष्ठा शामिल है। उनके साथ रहकर मुझे बहुत मजा आया। अक्षय के सामने कोई नई चुनौती रखो तो उनकी आंखों में नई चमक आ जाती है। मेरा विश्वास करिए कि दुनियाभर में बहुत सारी ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने मेरी इन चुनौतियों का इतनी गर्मजोशी से स्वागत किया।  

अक्षय कुमार तीसरे भारतीय हैं, जो बेयर ग्रिल्स के साथ शो में नजर आएंगे | इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो में दिख चुके हैं |  उनका ये एपिसोड 12 अगस्त 2019 में आया था. इसकी शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई थी | इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में गए थे | उनके एपिसोड की शूटिंग भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई थी | जहां तक फिल्मों की बात है तो अक्षय कुमार इस समय लक्ष्मी बम, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बेल बॉटम जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं |