फंकी बैग लिए एयरपोर्ट पर दिखे अक्षय कुमार, लगी है LED डिस्प्ले, खरीदने में 1 महीने की सैलरी भी पड़ जाएगी कम

0
23

मुंबई. Akshay Kumar Bagpack Price: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार उत्तराखंड से अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड- ओएमजी 2’ की शूटिंग कर मुंबई लौटे हैं. अक्षय कुमार को मुंबई के एक एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने पैपराजी का अभिवादन भी किया और फोटो के लिए पोज भी दिए. लेकिन अक्षय से ज्यादा उनके बैग ने लोगों का ध्यान खींचा. यह कोई सिंपल बैकपैक नहीं था बल्कि एक फंकी बैग था जिसमें एलईडी डिस्प्ले लगी दिखी. क्या आप फंकी बैग की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं?

अक्षय कुमार बीती शाम मुंबई के एक एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को सफेद जूते और सनग्लास से कंप्लीट किया. साथ ही एक बैग अपनी पीठ पर ले रखा था. इस बैग में एलईडी डिस्प्ले लगी हुई थी, इसकी शेप उल्लू के चेहरे की तरह दिखीं. इसमें दो लाल आंखें भी बनी हुई थी.

अक्षय कुमार की बैग की कीमत
वैसे बैग की कीमत 9,000 रुपये से शुरू होकर 35,000 रुपये तक है. हालांकि यह बैग कुछ लोगों के बजट में आ जाएगा और कुछ लोगों के लिए बहुत ही महंगा साबित हो सकता है. संभवतः बॉलीवुड के बड़े स्टार होने के नाते उन्होंने सबसे हाईएस्ट प्राइज वाला बैग ही लिया है. यह बैग देखने में बहुत अच्छा लग रहा है और अक्षय इसे बड़ी शिद्दत से कैरी किया हुआ है.

अक्षय कुमार के बैग पर यूजर्स के कमेंट्स
इस बैगपैक के साथ अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग कमेंट कर बैग को इससे भी सस्ता बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मार्केट में यह बैग 2 हजार में मिल जाता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वो बैग नहीं है उसमें राज कुंद्रा बैठा है मास्क लगा के शिल्पा शेट्टी वाला.” एक और यूजर ने लिखा, “इतना तो मेरा बैंक बैलेंस भी नहीं है.”

अक्षय कुमार ने उत्तराखंड में एक शेड्यूल पूरा किया
एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह अपनी पीठ पर बने ‘आरव’ नाम के टैटू को फ्लॉन्ट करते दिखे थे. आरव उनके बेटे का नाम है. उनके गले में रुद्राक्ष माला भी दिखी थी. अक्षय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था,“अद्भुत देवभूमि में एक अद्भुत शूट शेड्यूल पूरा किया. लव यू उत्तराखंड आशा है कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा.”