अक्षरा सिंह ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा,डांस का वीडियो बना फैंस के लिए सरप्राइज,इन बॉक्स में कमेंट की भरमार

0
26

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन हैं, तो टीवी पर सिद्धार्थ निगम का बोलबाला है. सोचिये कैसे होगा वो लम्हा जब भोजपुरी और टीवी के दोनों पॉपुलर एक साथ आ जाएं. जाहिर सी बात है कि कुछ बड़ा धमाका होगा. है ना. वैसे अब जब सिद्धार्थ और अक्षरा की बात चली है, तो दूर तलक जायेगी. कैसे. अभी बता देते हैं.

अक्षरा सिंह और सिद्धार्थ निगम दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के उस्ताद हैं. ये जितनी बढ़ियां एक्टिंग करते हैं, उतने ही गजब के ठुमके भी लगाते हैं. होली के मौके पर दोनों ने साथ में एक डांस वीडियो बनाकर सबको बड़ा सा सरप्राइज दिया था. फैंस को भी इनका ये तोहफा काफी पसंद आया. इसके बाद दोनों स्टार्स एक बार फिर अपना नया वीडियो लेकर हाजिर हो चुके हैं.

सिद्धार्थ निगम और अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है. इसलिये इनके पहले वीडियो को बेइंतहा प्यार मिला. वहीं अब अक्षरा और सिद्धार्थ ने ट्रेडिंग वीडियो पर एक इंस्टा रील शेयर की है. वीडियो में दोनों ट्रेंडिंग स्टेप पर गदर काटते दिख रहे हैं. कूल लुक में धमाले मचाते इन स्टार्स पर फैंस प्यार की बारिश करते दिख रहे हैं.

इसलिये तो हर ओर वीडियो की इतनी चर्चा हो रही है. वीडियो में एक तरफ जहां अक्षरा सिंह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में प्यारी लग रही हैं. वहीं व्हाइट टी-शर्ट और कार्गो में सिद्धार्थ का लुक भी काबिले-ए-तारीफ है. अच्छी बात ये है कि इनके ही दोनों ही वीडियोज फैंस को काफी पसंद आये. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब ये जोड़ी किसी सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में अपना जलवा बिखरेती दिखेगी. क्या आपको भी इनके नये अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का इंतजार है?