Akhilesh Yadav on Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलती दिखाई दे रही है. रुझानों के मुताबिक एनडीए को 207 और महागठबंधन को 29 सीटें मिल रही है. इन रुझानों के बीच अब कई बड़े नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार के रुझानों पर तीखा बयान दिया है.
अखिलेश यादव बोले – SIR ने खेल खेला
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बिहार चुनाव के रुझानों को लेकर लिखा है कि ‘बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा.
बिहार में महागठबंधन को लगा बड़ा झटका
बिहार के चुनावी रुझानों में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. चुनाव रुझानों में भाजपा 93 और जदयू 80 सीटों के साथ एनडीए आगे चल रही हैं. वहीं महागठबंधन में राजद 25 और कांग्रेस 4 सीटों के साथ सत्ता से दूर नजर आ रहा है. शुरूआती रुझानों से जानकारी मिली है कि महागठबंधन को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस सीटों से हुआ है.
