छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की स्वर्ग से पुनर्वापसी , जोगी परिवार गदगद , नन्हे मेहमान की तरह लौटे जोगी , वही आंखे वही मुस्कान , अमित जोगी ने तस्वीरें की सांझा , लगा बधाइयों का सिलसिला 

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पुनर्वापसी हो गई है  | घर में आए नए मेहमान से जोगी परिवार की खुशियां देखते ही बन रही है | दरअसल अमित जोगी आज पिता बन गए है | उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने जूनियर जोगी को जन्म देकर परिवार में खुशियां बिखेर दी है |

https://twitter.com/amitjogi/status/1290631024267808768?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1290631109277966342%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Famit-jogi-becomes-father-richa-jogi-gives-birth-to-son-in-private-hospital-raipur%2F

अमित जोगी ने अपने बेटे की तस्वीर सांझा कर ख़ुशी जाहिर की है | उन्होंने कहा कि लगता है मानों पापा फिर से एक नया जीवन नई उमंग के साथ जन्म लेकर आए है | बिल्कुल वही आँखें, वही मुस्कान और वही उत्साह! सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार | जोगी कांग्रेस पार्टी के नेता जश्न मना रहे हैं। कार्यकर्ता इसे जोगी जी की वापसी मान रहे हैं।