World Bank : वर्ल्ड बैंक के नए चीफ बन सकते हैं अजय सिंह बंगा, बाइडेन ने भेजा नॉमिनेशन

0
16

World Bank : दुनिया में भारत और भारतवंशियों का बढ़ता दबदबा एक बार फिर सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका में बसे भारतवंशी अजय सिंह बंगा को वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट पद के लिए नामित किया है।

अजय सिंह बंगा इससे पहले मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ रह चुके हैं. वे फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस प्रेसिडेंट का पद संभाल रहे हैं. वे अमेरिकन रेड क्रॉस, डाउ इंक और क्राफ्ट फूड्स के बोर्ड में रह चुके हैं. उन्हें बिजनेस सेक्टर में 30 साल का अनुभव है।

मई में होगा फाइनल फैसला
बताते चलें कि वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपस ने पिछले साल जून में पद छोड़ने की घोषणा की थी. उनका 5 सालों का पीरियड अप्रैल 2024 में खत्म होना था लेकिन इससे पहले ही रिजाइन करने का फैसला कर लिया. उनके उत्तराधिकारी को चुनने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई. इसमें सभी सदस्य अपनी-अपनी ओर से नॉमिनेशन करते हैं. इस बार 29 मार्च तक सभी देशों के नॉमिनेशन मंजूरी होंगे।