टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री में दे रहा हैं 5GB डेटा, डाउनलोड करें एयरटेल थैंक्स ऐप   

0
11

दिल्ली / साल के आखिरी महीने में भी प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ऑफर्स कम नहीं हुए है | Airtel दिसंबर महीने में भी अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है | अब सभी प्रीपेड ग्राहक Airtel से Free 5GB Data ले सकते हैं |

टेक साइट TelecomTalk के अनुसार एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ही 5जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने का फैसला किया है | इसके लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर Airtel Thanks का ऐप डाउनलोड करना होगा |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरटेल का नया 4G सिम खरीदने या फिर अपने कनेक्शन को 4G नेटवर्क में अपग्रेड कराने पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है |

एयरटेल के नए ऑफर के अनुसार ग्राहक जैसे ही Airtel Thanks का ऐप डाउनलोड करेंगे, उन्हें 1GB मुफ्त डेटा का कूपन मिल जाएगा | फिर आने वाले समय में बाकी 4जीबी डेटा भी दे दिया जाएगा |

एयरटेल ऑफर में ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा | इसके बाद हर 72 घंटे में 1GB डेटा का कूपन यूजर के मोबाइल में भेज दिया जाएगा |

प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त डेटा का कूपन एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा | अगर एसएमएस में कूपन नहीं मिले तो यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप में My Coupon सेक्शन में जाकर भी इसे क्लेम कर सकते हैं |

ये भी पढ़े :अगर आप भी हर दिन ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो रोजाना 2 GB वाले पैक में टेलिकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi दे रही है बेस्ट प्लान,जानें ऑफर्स