Friday, September 20, 2024
HomeInternationalहवाई जहाज हवा में जलकर खाक़,68 यात्री सवार थे,अब तक 32 शव...

हवाई जहाज हवा में जलकर खाक़,68 यात्री सवार थे,अब तक 32 शव बरामद

दिल्ली: रविवार सुबह की शुरुआत एक विमान हादसे से हुई है।यह विमान यति एयरलाइंस का है,जो काठमांडू से पोखरा जा रहा था।इस विमान में कुल 68 यात्री सवार थे।इसमें से 32 यात्रियों के शव मिले है,बाकि लोगो की तलाश जारी है।जानकारी के मुताबिक नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान रनवे पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  बचाव और राहत कार्य जारी है। फिलहाल इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाल पुलिस के मुताबिक अब तक 32 शवों को बरामद किया गया है।

बताते है कि काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी। विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है।स्थानीय एयरपोर्ट अधिकारी गुरुदत्त ढकाल के मुताबिक मलबे में आग लगी हुई है,बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुदत्त ढकाल ने कहा, “रेस्क्यू टीम और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं।सभी एजेंसियां ​​पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें:-    छत्तीसगढ़ में ईडी के आरोपी बने सरकार के दुश्मन,अग्रिम जमानत पर रिहा प्रभावशील अधिकारी के कारनामो से होने लगी ईडी की जांच प्रभावित,हालिया छापो पर नोटिस जारी…?

जानकारी के मुताबिक,पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री सवार थे,जिसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे। नेपाल पुलिस ने बताया कि प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी। उसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताते है कि खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह विमान उतरने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा गया । 

हमारे यू-ट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो देंखे :- शंकराचार्य ने फाड़े छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड की पुस्तक के पन्ने

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img