Site icon News Today Chhattisgarh

यूक्रेन के मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन अपने रिस्क और मर्जी से घर जाने कही बात,22 फरवरी तक एयरलाइंस हाउसफुल,यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के दो मेडिकल छात्र…

रायपुर:- रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की संभावना की खबर से दुनिया भर के लोगों में खौफ है. वहीं यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के परिजनों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला स्थित कुसमी नगर के दो छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. छात्र रविकांत्र मैत्री और शुभाशीष मिश्रा यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. यूक्रेन में युद्ध के हालात देखकर उनके माता-पिता ने दोनों बच्चों को सुरक्षित लाने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार से अपील की है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनके बच्चों के साथ-साथ भारत के सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित देश में लाया जाए.

गौरतलब है कि यूक्रेन के मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रों को अपने रिस्क और मर्जी से घर जाने की बात कह दी है. एयर ऐजेंसियां कह रही हैं कि जगह नहीं होने के कारण 22 तारीख तक बच्चों को लाना मुश्किल है. इस पर शुभाशीष के पिता परमेश्वर मिश्रा ने कहा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव से भी उन्होंने बात की है, लेकिन वे भी शायद मुम्बई में हैं. इसलिए उन्होंने बोला मैं एम्बेसी से बात कर कुछ प्रयास करता हूं. अभी सभी पार्टी के लोग यूपी और उत्तराखंड के चुनाव में व्यवस्त हैं, इसलिए बच्चों की कोई सुध नहीं ले रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो नेता फिर घटना को लेकर खेद प्रकट करेंगे.

Exit mobile version