ट्रेन के बाद हवाई सेवाएं भी जल्दी होंगी बहाल, कई एजेंसियों की संयुक्त टीम ने  हवाई अड्डे का किया दौरा  

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / रेल सेवा के बाद अब हवाई सेवा को शुरू करने की तैयारी चल रही है | इसके तहत आज यानि सोमवार को एक संयुक्त टीम ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का दौरा किया और तैयारियां की जानकारी ली | माना जा रहा है कि ट्रेन सेवा की तरह अगले कुछ दिनों में सीमित हवाई यात्रा की शुरुआत भी हो सकती है | 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत एक संयुक्त टीम ने उड़ानों की बहाली से पहले दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया और तैयारियों का विस्तृत विवरण लिया। संयुक्त टीम डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और सीआईएसएफ के अधिकारी शामिल थे।  

FILE PHOTO

DAIL की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर आर्ट फैकिल्टी की शुरुआत की जाएगी, जो सभी ट्रॉलियों और ट्रे को वायरस फ्री कर देगी | यात्रियों के बैगों को वायरस फ्री करने के लिए में दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर DAIL ने यूवी सुरंग भी बनाया है | यूवी स्कैनिंग प्रक्रिया और बैग रिक्लेम हाल की लाइव सीसीटीवी फीड उपलब्ध होगी | इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर मोबाइल डिसइनफेक्टिंग टॉवर भी बना गए हैं | साथ ही 336 ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाने की प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गई है | एयरपोर् पर वॉशरूम, टर्मिनल बिल्डिंग और यात्रियों के टच प्वाइंट्स को नियमित रूप से सैनिटाइज करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है | लिहाजा इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिमित हवाई यात्रा को भी बहाल किया जा सकता है |