
नई दिल्ली/रायपुर: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच अब तेज़ हो गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों को सौंप दी है। यह रिपोर्ट हादसे के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है, और इसमें विमान के ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी शामिल है।
हादसे की जांच के लिए AAIB ने अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार एक बहु-विषयक टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व स्वयं AAIB के महानिदेशक कर रहे हैं। जांच के दौरान कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया था। CVR को 13 जून को एक इमारत की छत से जबकि FDR को 16 जून को मलबे से प्राप्त किया गया। इन उपकरणों को सुरक्षित संचालन, भंडारण और विश्लेषण के लिए मानक प्रक्रिया के तहत हैंडल किया गया।
RAED MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/jksa-announced-new-executive-rahul-banka-became-chief-spokesperson-2/
गौरतलब है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171, अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद 29 लोग भी जान गंवा बैठे। कुल मृतकों की संख्या 270 पहुंच गई।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने जानकारी दी कि अब तक 215 शवों की डीएनए के ज़रिये पहचान कर ली गई है, जिनमें से 198 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इनमें 149 भारतीय नागरिक, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल हैं। इन 198 में से 7 शव ज़मीन पर मौजूद मृतकों के थे।