नई दिल्ली: एयर इंडिया फ्लाइट AI2455 में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को एक भयानक अनुभव से गुजरना पड़ा। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट को रविवार शाम संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की वजह से चेन्नई हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया। इस विमान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अपने अनुभव को बेहद भयावह बताया। उन्होंने बताया कि उड़ान के तुरंत बाद विमान को भयंकर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे बाद पायलट ने तकनीकी खराबी की सूचना दी और चेन्नई की ओर उड़ान मोड़ दी। दो घंटे तक विमान हवाई अड्डे का चक्कर लगाता रहा, जबकि लैंडिंग की मंजूरी का इंतजार था।
पहले लैंडिंग प्रयास के दौरान रनवे पर मौजूद एक अन्य विमान के कारण पायलट को गो-अराउंड करना पड़ा, जिससे एक डरावना पल आया। हालांकि, दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। वेणुगोपाल ने कहा कि यह केवल किस्मत नहीं बल्कि पायलट की कुशलता का परिणाम था कि सभी यात्री सुरक्षित रहे।
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एहतियातन चेन्नई में विमान उतारा। एयरलाइन ने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया है और यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। फ्लाइट की देरी के बावजूद, सभी यात्रियों की सुरक्षा बनी रही, जो एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
