Hijab Controversy: एयर होस्टेस को “चड्डी” पहनने की हिदायत ,निर्देश जारी ,हिजाब विवाद के बाद नया बवाल

0
10

दिल्लीः एयर होस्टेस को अंडरगारमेंट पहनने की हिदायत देने के मामले में कई एयर होस्टेस बिफरी हुईं है | उनकी दलील है कि निजी मसलो को लेकर उन पर कोई कानून ना लादा जाए | अंडर गारमेंट पहनना या नहीं पहनना उनका अधिकार है ,एयरलाइन्स कंपनी में चड्डी पहनने या नहीं पहनने को लेकर कोई नियम नहीं है |

दरअसल ,पाकिस्तान की नेशनल एयर लाइंस के महाप्रबंधक आमिर बशीर ने एयरलाइन की एयर होस्टेस के ड्रेसिंग पर आपत्ति जताई। पाक एयर होस्टेस के एयर लाइंस के दफ्तर में आते वक्त, होटलों में ठहरने के दौरान और दूसरे शहरों की यात्रा के समय अनुचित कपड़े और चड्डी नहीं पहनने के बारे में उन्हें शिकायतें मिली थीं।

बताया जाता है कि ईरान में हिजाब की अनिवार्यता के खिलाफ चल रहे महिला आंदोलन, महिलाओं द्वारा विरोध स्वरूप सरेआम खुद के बाल काटने के अभियान का असर पाकिस्तान में भी हो रहा है | इसलिए एयर होस्टेस को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान एयर लाइंस ने एयर होस्टेस को ठीक से कपड़े पहनने की हिदायत दी है। बताया जाता है कि सफर में एयर होस्टेस चड्डी पहनने से बचती है और जिस्म की नुमाईस करती है |  

बशीर ने कहा है कि पाक एयर होस्टेस के एयर लाइंस के दफ्तर में आते वक्त, होटलों में ठहरने के दौरान और दूसरे शहरों की यात्रा के समय अनुचित कपड़े पहनने के बारे में शिकायतें मिली थीं। उचित ड्रेस नहीं पहनने के कारण पीआईए की छवि खराब हो रही है। इसलिए अब महिला परिचारिकाओं की ड्रेस पर नजर रखी जाएगी। उन्हें कहा गया है कि वे पारदर्शी कपड़े पहनते वक्त अंतरवस्त्र अनिवार्य रूप से पहनें, ताकि उनके परिधान आपत्तिजनक न लगें। उन्हें हमेशा उचित ड्रेस पहनना चाहिए। 

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ‘पीआईए‘ ने अपने एयर क्रू के लिए सादे कपड़े पहनकर अंडर गारमेंट पहनना अनिवार्य किया है। पाक की नेशनल एयरलाइंस के महाप्रबंधक आमिर बशीर ने एयरलाइंस की एयर होस्टेस के ड्रेसिंग पर आपत्ति जताई जाने के बाद एयर होस्टेस के ड्रेस कोड के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए गए।