एयरफोर्स विंग कमांडर पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला स्क्वाड्रन लीडर ने दर्ज कराई शिकायत , जांच शुरू 

0
10

कश्मीर /  भारतीय सेना की महत्वपूर्ण विंग एयरफोर्स के एक सीनियर अधिकारी पर अधीनस्त महिला अधिकारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है | पीड़ित महिला अफसर की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है | मामले की तफ्तीश स्थानीय पुलिस करेगी | सतवारी एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात इस विंग कमांडर पर महिला स्क्वाड्रन लीडर के छेड़छाड़ के आरोपो के बाद एयरफोर्स चर्चा में है | महिला अफसर के शारीरिक प्रताड़ना के आरोपों की जांच भी शुरू हो गई है | सतवारी पुलिस थाने के एसएचओ निशांत गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

DEMO PIC

महिला अफसर ने शिकायत दी कि वह अक्तूबर, 2020 से जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात है, उनके विंग कमांडर ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। आरोप है कि विंग कमांडर ने उनके साथ अश्लील हरकतें की हैं। पीड़ित के मुताबिक उसे कई पार्टियों में बुलाया गया, जहां गलत हरकतें की गईं। पीड़िता ने बताया कि उनके पति की तैनाती दूसरे प्रदेश में है | उनका डेढ़ साल का बच्चा है। उसने विंग कमांडर से पति के पास जाने के लिए अवकाश मांगा, लेकिन कमांडर ने छुट्टी मंजूर नहीं की। महिला अफसर ने इस मामले में कोर्ट में भी याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।