Site icon News Today Chhattisgarh

वायु सेना का फाइटर प्लैन मिग-29 क्रैश , पंजाब के नवांशहर में गिरा , पायलट सुरक्षित , तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

चंडीगढ़ वेब डेस्क / पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है | नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया | हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है |  पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है | 

 एसबीएस नगर के पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह खैहरा ने कहा कि शुक्रवार को शहीद भगत सिंह नगर के चुरापुर गांव के खेतों में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सीनियर एसपी अलका मीणा ने कहा, ‘हमें सुबह 10:30 बजे हादसे के बारे में पता चला।’ वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था।

मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए | इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं |  वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है | वायुसेना के अधिकारीयों ने भी घटनास्थल का रुख किया है | अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं | आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का संचालन होता रहता है | संभावना जताई जा रही है कि आज भी ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी और प्लेन क्रैश हो गया होगा | 

Exit mobile version