सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अब AIIMS ने उठाए सवाल, कहा- ‘हत्या के एंगल से जांच हो’, सीबीआई ने तेज की जांच, रिया के ड्रग्स कनेक्शन से केस में आया नया मोड़

0
11

नई दिल्ली / सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर रोज हो रहे नए खुलासे के बीच एम्स ने इस मामले की जांच हत्या के एंगल से करने के लिए कहा है।एम्स में फॉरेंसिंक जांच टीम के हेड डॉक्टर सुधीन गुप्ता ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बहुत सारी चीजें अधूरी हैं | उन्होंने कहा कि अब हत्या के एंगल से जांच होनी चाहिए | सुशात के शव का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में हुआ था |

सीबीआई ने एम्स से सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करते हुए उस पर राय मांगी थी। जिसके बाद एम्स ने सुशांत की फाइल की जांच के लिए पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था। एम्स द्वारा गठित फोरेंसिक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने सीबीआई की मदद करने के लिए मंगलवार को दिवंगत अभिनेता की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच की थी। इसके साथ ही सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच भी फोरेंसिक टीम द्वारा की जाएगी और वे अपने निष्कर्ष शुक्रवार को सीबीआई के साथ साझा करेंगे। इससे पहले सोमवार शाम को सुशांत की पोस्टमार्टम और अन्य रिपोर्ट्स को एम्स की टीम के साथ साझा किया गया था।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में बालकों के गैर क़ानूनी बारूदी विस्फोट की एनआईए जाँच की मांग, लोगों को करोड़ो का नुकसान, 15 किलोमीटर तक विस्फोट का असर, घरों में आई दरारे, शीशे टूटे, कई वाहन क्षतिग्रस्त, बगैर लोगों को सूचना दिए किया गया जबरदस्त विस्फोट, देखे मौके का नजारा

इस मामले में जांच पैनल का नेतृत्व कर रहे एम्स के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने पिछले हफ्ते कहा था, ‘हम हत्या होने के अलावा सभी संभावित एंगल्स से इस पूरी जांच को करेंगे।’ उन्होंने कहा था, हमारी टीम राजपूत के शरीर पर चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेगी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के साथ उन्हें मिलाएगी। उन्होंने कहा था, ‘संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी और जो एंटी-डिप्रेसेंट राजपूत को दिए गए थे, उनका विश्लेषण भी एम्स प्रयोगशाला में किया जाएगा।’

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के सूत्रों ने खुलासा किया कि सुशांत के डीएनए, उनके खून और अन्य अंगों से लिए गए नमूनों में से करीब 80 फीसदी का इस्तेमाल मुंबई पुलिस कर चुकी है। सीबीआई यह काम बाकी बचे हुए 20 प्रतिशत विसरा से करेगी। बुधवार को हुए नए घटनाक्रम में महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। इसमें रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए गए हैं। आयोग ने अस्पताल मैनेजमेंट और पुलिस से पूछा है कि किन नियमों के तहत रिया को परमिशन दी गई थी?

ड्रग्स माफिया के एंगल की एंट्री भी हो गई

सुशांत सिंह केस में मंगलवार को पांचवीं जांच एजेंसी की भी एंट्री हो गई। सीबीआई, ईडी, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बाद एनसीबी केस में शामिल होने वाली पांचवीं एजेंसी है। प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी सौंपी है। ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है | श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है- ये अपराध है | सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए | जबकि, रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया |  वे किसी भी वक्त टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं |

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1298360540461318144?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1298360540461318144%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodtadka.in%2Fentertainment%2Fnews%2Fsushant-sister-shweta-demand-immediate-cbi-action-on-rhea-chakraborty-1231325

जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ खुलासा

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़े : एक लेडी डॉक्टर के गलत क्लिक से प्राइवेट फोटोज का एल्बम दोस्त के मोबाइल में जा पंहुचा , सोशल मीडिया फ्रेंड ने इसे डिलीट करने के लिए मांगी लाखों की रकम , 40 हजार में पटा सौदा लेकिन ब्लैकमेलिंग में उतर आया दोस्त , फिर लेडी डॉक्टर ने उठाया ये कदम