Government Job: एम्स रायपुर ने निकाली सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती ,आवेदन प्रक्रिया चालू , इस महीने की आखिरी तारीख के पहले कर दें अप्लाई

0
24

रायपुर : एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती निकली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो एम्स रायपुर के सीनियर रेजिडेंट पद पर आवेदन करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. एम्स रायपुर के सीनियर रेजिडेंट पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 है. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी हाल में स्वीकार नहीं होंगे.

एम्स रायपुर के सीनियर रेजिडेंट पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – aiimsraipur.edu.in. ये भी जान लें कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे ।