AIIMS Patna: मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन के पद पर नौकरी, करें आवेदन

0
20

AIIMS Patna recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन (MRT) के पदों पर भर्ती निकाली है | जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है |आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं

पदों की जानकारी

AIIMS पटना ने मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन के 10 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें जनरल- 05, EWS- 01, OBC-03, SC-01 के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं | इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवार की सैलरी 25500- 81100 रुपये होगी |

योग्यता

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो, साइंस को वरीयता दी जाएगी | मेडिकल रिकॉर्ड में सर्टिफिकेट (जो मान्यता प्राप्त संस्थान या प्राधिकरण से जो 6 महीने से कम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बाद जारी किया गया हो) |

आवेदन फीस

जनरल/OBC उम्मीदवारों के लिए- 1000 रुपये

SC/ ST/PWD/EWS/ महिला उम्मीदवार के लिए- 200 रुपये

उम्र सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए | वहीं न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए | बता दें, SC/ST/OBC उम्मीदवारों को उम्र में सीमा छूट दी गई, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं |

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून है |

कैसे करें आवेदन

एम्स पटना आवेदन का ऑनलाइन पंजीकरण aiimspatna.org पर किया जा सकता है | ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 जून 2020 को मध्यरात्रि 12:00 बजे तक है |

नोट: यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन, करें https://aiimspatna.org/advertisement/mrt_2020.pdf