अगस्ता वेस्टलैंड डील – घोटाले को लेकर कमलनाथ और सलमान खुर्शीद की सफाई

0
7

नई दिल्ली / अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पुत्र और भतीजे का नाम सामने आने के बाद कमलनाथ ने सफाई दी है | उन्होंने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि मुझे अपने भतीजे रतुल पुरी की कंपनियों या उसके लेनदेन से कोई लेना-देना नहीं है। जहां तक मेरे बेटे बकुल नाथ का सवाल है, वह दुबई में स्थित एक एनआरआई हैं। मैंने उसके बारे में सुना था कि उसे प्रिस्टिन नदी का लाभकारी स्वामी बताया जा रहा है और जब मैंने अपने बेटे से बात की, तो उसने कहा कि वह कंपनी के बारे में कुछ नहीं जानता था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ ने कहा कि मेरे बेटे के इस मामले से जुड़ाव के लिए कोई दस्तावेज या बैंक खाते नहीं हैं। किसी को सूचित किए बिना ही कोई भी एक विदेशी खाता खोल सकता है और किसी का नाम लाभकारी मालिक के रूप में डाल सकता है। हो सकता है वह इसके बारे में जानता भी न हो।

उधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी सफाई दी है | आरोपी राजीव सक्सेना द्वारा हेलिकॉप्टर घोटाले में नाम लिए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि अगस्ता वेस्टलैंड जांच के हिस्से के रूप में उनका नाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र मोहन गुप्ता के पिता देव मोहन गुप्ता मेरे करीबी व पारिवारिक मित्र हैं | वे उनके शुभचिंतक है। उन्होंने कहा कि, उन्हें अच्छी तरह से जानने के अलावा, ना ही मैं रतुल पुरी या राजीव सक्सेना जैसे अन्य व्यक्तियों को जानता हूं और ना ही मेरे उनसे कोई संबंध हैं।

ये भी पढ़े : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में नया खुलासा, दलाल राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी, उनके बेटे बकुल नाथ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम लिया, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले – कांग्रेस राज में बिना डील नहीं होती थी कोई ‘डील’